कोविड-19 की बजह से वाल्मीकि जयंती का आयोजन एक सादे समारोह के रूप में मनाया गया आगामी वर्ष में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई जाएगी वाल्मीकि जयंती मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में संसार के प्रथम कवि महर्षि भगवान वाल्मीकि स्वामी के प्रकट उत्सव के अवसर पर भजन कीर्तन पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात प्रातः काल प्रभात फेरी निकाली गई कोविड-19 से प्रभावित होने व 1 माह पूर्व की जाने वाली तैयारियां नहीं हो सकी वाल्मीकि जी की कृपा से अगले वर्ष हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा यह पर्व आज इंदौर नगर निगम महासंघ कार्यालय पर वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण आयोग के पूर्व अध्यक्ष जटाशंकर करोसिया ने किया कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट विवेक करोसिया ने किया इस अवसर पर संजय पहलवान ,ईश्वरलाल विश्नोई, छोटू चावरे, विनय करोसिया ,गौरव पंचाल ,नारायण गोहर , कुंदन ,विजय करोसिया, जितेंद्र सहित कई समाज जन उपस्थित थे माल्यार्पण के पश्चात वाल्मीकि जी को खीर पुरी का प्रसाद चढ़ाया गया पश्चात समाज जनों को भोजन प्रसादी कराई गई कार्यक्रम का आभार संयोजक बालकिशन करोसिया ने व्यक्त किया