भोपाल में आज अखण्ड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद ने दिल्ली एम्स मे की गई अश्लील रामलीला आयोजन करने वालों के विरुद्ध एम.पी.नगर थाना भोपाल मे FIR दर्ज कराने के लिए शिकायत दी तथा रामलीला के दौरान श्री राम जी, श्री लक्ष्मण जी एवं श्री सीता माता के पात्रो को असलील शब्दों से अपमानित करने उनका मजाक उड़ाने वालों को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की है।इस अवसर पर अखण्ड रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी में उपस्थित हुऐ।