धार में ईद मिलादुन्नबी को लेकर धार में वर्ग विशेष के सैकड़ों युवकों द्वारा जबरन जुलूस निकालने की बात को लेकर उग्र भीड़ का पुलिस से विवाद की स्थिति बन गई जिसमें मोहन टॉकीज और पुरानी नगर पालिका क्षेत्र पिंजारवाड़ी में बड़ी संख्या में जुलूस निकालने के लिए एकत्रित हुए युवकों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई करना शुरू कर दी, स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग करते हुए उग्र भीड़ को वहां से लाठीचार्ज कर खदेड़ा, इस दौरान धार के अन्य इलाकों से भी वर्ग विशेष के सैकड़ों युवक अलग-अलग जगहों में एकत्रित होकर एक जुलूस की शक्ल लेकर मोहन टॉकीज चौराहा पहुंचे जहां से हटवाड़ा पिपली बाजार आनंद चौपाटी राजवाड़ा चौपाटी होते हुए नालछा दरवाजा पहुंचे इस दौरान वर्ग विशेष के युवा उग्रता दिखाते हुए रास्ते पर जमकर नारेबाजी करते रहे ओर अपने घर से मोबाइल से फोटो वीडियो बना रहे आम लोगो सहित पत्रकारों से भी बदतमीजी की गई, इस पूरे घटनाक्रम में जुलूस निकालने के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा ।