
हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई है । मृतक की पत्नी के प्रेमी मैनेजर मनीष शर्मा ने अपने बाउंसर व साथियों की मदद से आकाश मिडकिया की हत्या करवाई थी घटनाक्रम के दिन जब बस स्टॉप पर आकाश वर्तिका को छोड़कर निकला, तभी रास्ते में गिरा कर दोनों बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया । उल्लेखनीय है कि आकाश और उसका परिवार पहले उज्जैन में रहता था l डेढ़ साल पहले ही वर्तिका ने प्रेम विवाह किया था ।लाकडाउन के कारण कुछ समय पहले ही वह इंदौर आकर नौकरी कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक़ वर्तिका के आरोपित मनीष शर्मा से अवैध संबंध थे। वह पहले बाणगंगा क्षेत्र में एक नर्सिंग होम में सुपरवाइजर का काम करता था। उसके बाद यहां पर कुछ विवाद के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया और वह देवास में नौकरी करने लगा।..