इंदौर के इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर चुनौती देने के आरोप में गिरफ्तार गुंडे अंशुल हर्ष और नावालिग पर विजय नगर थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है
वही आरोपित हथियार और ड्रग्स के लिए स्कूली छात्रों को धमका कर वसूली करते थे विजय नगर पुलिस ने गुरुवार को अंशुल हर्ष सहित उदय , ऋतिक केतन उर्फ काका को गिरफ्तार किया था