इन्दौर नगर निगम,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में चलाये जा रहे एंटी माफिया के तहत एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अपराधियों के अवैध निर्माण ध्वस्त किये…
निगम के जोन क्रमांक 1 में भवन स्वामी पलाश अजमेरा उनके बेटे प्रवीण अजमेरा की राजश्री कॉलोनी में बगैर स्वीकृति के अवैध निर्माण किया गया था जिसमें भूतल पर दुकानें बनाकर व्यावसायिक गतिविधियां और प्रथम तल के साथ द्वितीय तल पर आवासीय उपयोग किया जा रहा था। साथ ही भवन स्वामी उषा अजमेरा पति प्रवीण अजमेरा द्वारा बगैर स्वीकृति के अवैध निर्माण किया गया। सभी स्थलों पर हुए बिना अनुमति के निर्माण को निगम ने अवैध माना है ..जिसके बाद इसे ध्वस्त कर दिया गया..दूसरी तरफ निगम ने शनिवार से ही सूचीबद्ध अपराधियों के खिलाफ भी मुहिम को आगे बढ़ाया.. निगम प्रशासन ने जोन 14 में सुंदर मांगीलाल जाटव के निहालपुर मंडी स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त किया..