.बेटियों की रक्षा, उन्नति, सुख, समृद्धि, खुशहाली और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से व्रन्दावन कालोनी स्थित श्री हरिहर आश्रम में नवरात्रि में प्रतिदिन कन्या पाद पूजन एवम कन्या भोज का आयोजन सम्पन्न हो रहा है
आयोजक निखिल सोनी ने बताया नवरात्रि में प्रतिदिन छोटी छोटी देवी स्वरूप लगभग 400 देविस्वरूप कन्याओ की पाद पूजा की जा रही है कन्याओ के पाव धुलाकर , व तिलक कर उनका पूजन व कन्या भोज करवाया जा रहा है यह आयोजन पिछले 7 वर्षों से लगातार सम्पन्न हो रहा है आज कन्या पूजन में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता गंगा पाण्डेय , आनंद पुरोहित , सर्वेश तिवारी , राजेन्द्र रघुवंशी , पराग कौशल , संतोष गौर , जीतु कुशवाह सहित बड़ी संख्या में स्नेहीजन उपस्थित हुए