इंदौर के भंवरकुआं पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के मामले में एक परिवार पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं उन्होंने एक कारोब गारी को जमीन के सौदे के बदले धोखाधड़ी की भंवरकुआं थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार थाने में शंकर अग्निहोत्री निवासी केसरबाग और की अनूप कुमार पाहुजा शिकायत पर आरोपी हेमलता अग्रवाल राजा बाबू अग्रवाल ,और तीन अन्य सभी खिलाफ केस दर्ज किया गया है सभी और कौन थाना क्षेत्र के रहने वाले है
दरअसल शंकर अग्निहोत्री का पालदा इलाके में गैस का काम है आरोपी महिला उसी काम के सिलसिले में एक बार उससे मिली थी बातों बातों में यह बात निकली कि अग्रवाल परिवार की कुछ जमीन पालदा कागज बनाकर इलाके में है शंकर अग्निहोत्री को जमीन की जरूरत थी तो उन्होंने सौदे की बात कर ली महिला और उसके रिश्तेदारों ने बैंक में गिरवी रखी जमीन के नकली फरियादियों से 9 लाख रु से ज्यादा वसूल लिए । हकीकत सामने आई तो दूसरी जमीन देने का बहाना बनाया और नया एग्रीमेंट किया , लेकिन वह जमीन भी पहले से बिकी हुई निकली । फरियादी का आरोप है कि एक गोडाउन पर भी आरोपियों ने कब्जा कर लिया कागज बनाकर इलाके में है शंकर अग्निहोत्री को जमीन की जरूरत थी तो उन्होंने सौदे की बात कर ली हेमलता और उसके रिश्तेदारों ने बैंक में गिरवी रखी जमीन के नकली फरियादियों से 9 लाख रु से ज्यादा वसूल लिए हकीकत सामने आई तो दूसरी जमीन देने का बहाना बनाया और नया एग्रीमेंट किया, लेकिन वह जमीन भी पहले से बिकी हुई निकली । फरियादी का आरोप है कि एक गोडाउन पर भी आरोपियों ने कब्जा कर लिया