इंदौर में सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक ठग ने एक युवक से एक लाख से ज्यादा की रकम हड़प ली आरोपी खुद को रोजगार कार्यालय का अफसर में बताता था उसने फरियादी को इंदौर कलेक्ट्रेट ऑफिस बुलाकर पैसा ले लिया था
वही रावजी बाजार थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर के अनुसार फरियादी शिवम पिता राजेंद्र बाजपेई निवासी इटारसी होशंगाबाद की शिकायत पर दो मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है आरोपी खुद का नाम पांडे बताता था फरियादी शिवम निजी कंपनी में नौकरी करता है वह सरकारी नौकरी की तलाश में था वह नौकरी के लिए भोपाल गया था तब आरोपी उससे मिला आरोपी ने फरियादी शिवम को वल्लभ भवन सहित अन्य कार्यालय भी दिखाएं बाद में उसने फोन कर इंदौर कलेक्टोरेट ऑफिस में बुलाया यहीं पर इंटरव्यू और नौकरी का झांसा दिया आरोपी ने शिवम से कलेक्टोरेट कार्यालय में 1 लाख 34 हजार रु नौकरी दिलवाने के नाम पर ले लिए बाद में ना तो इंटरव्यू करवाया न हीं नौकरी दिलवाई शिवम ने मामले की शिकायत आला पुलिस अधिकारियों से की थी जांच के बाद कल केस दर्ज किया गया है