विजय नगर पुलिस ने सोशल मीडिया में अलग अलग नाम से आईडी बनाकर युवतियों से दोस्ती और फिर ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपी का पकड़ा है । पकड़ाया आरोपित युवक अभी तक कई युवतियों को ब्लैकमेल कर चुका है ।
विजय नगर पुलिस के हत्थे आए आरोपित का नाम परवेज है । ये एसी सुधारने का काम करता है । परवेज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अलग अलग नामो से कई आईडी बनाई हुई थी और ये इन्ही आईडी से युवतियों से दोस्ती कर उनके अश्लील वीडियो और चैटिंग कर उन्हें ब्लैकमेल करता था । आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । अभी दो युवतियों ने उसके खिलाफ बयान दर्ज करवाया है । उन्होंने पुलिस को बताया कि परवेज ने इंस्टाग्राम पर मिहिर के नाम से दोस्ती की और वॉट्सएप नंबर साझा कर लिए । आरोपित परवेज ने पहचान छुपाई और उनसे मिलने जुलने लगा । युवतियों को कुछ दिनों पहले ही पता चला कि वह मैकेनिक है और उसका असली नाम परवेज है । युवतियों ने यह भी बताया कि परवेज इसी तरह अन्य लड़कियों को जाल में फंसा चुका है ।