
- पूछताछ मेंआरोपी द्वारा थाना संयोगितागंज क्षेत्र मे 10 माह पूर्व की गई नकबजनी का भी हुआ खुलासा
- आरोपी से थाना संयोगितागंज तथा थाना तिलक नगर क्षेत्र से चोरी की गई 02 मोटर साईकिलें जप्त।*
इन्दौर शहर में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक झोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती पूर्ती तिवारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा एक वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
इसी अनुक्रम में थाना संयोगितागंज प्रभारी निरीक्षक योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम द्वारा क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आगामी त्यौहारों को ध्यान मे रखते हुये भीड भाड वाले सार्वजनिक स्थानो पर संदिग्धो की चेकिंग लगातार की जा रही हैं। संदिग्धो की चेकिंग के दौरान नवलखा बस स्टेण्ड पर संदिग्धो को चेक करते एक व्यक्ति मो.सा. टीवीएस अपाचे क्र. MP-09-VK-4507 के साथ संदिग्ध अवस्था मे मिला जिससे उक्त वाहन के संबंध मे पूछताछ करने पर हडबडी मे जवाब देते हुये भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकडकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भाऊ पिता अर्जुन सोनाने उम्र 21 साल नि. अग्रसेन चौराहा शंकरबाग इंदौर का रहना बताया तथा उक्त वाहन को 03 दिन पहले संवाद नगर से चोरी करना बताया । जांच करने पर उक्त वाहन थाना संयोगितागंज के अप.क्र. 367/21 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त किया गया ।
आरोपी भाऊ को थाना संयोगितागंज पर लाकर अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ करने पर 10 माह पूर्व श्रीनाथ स्वीट्स मिठाई दुकान की शटर उचकाकर गल्ले से 60 हजार रुपये की नकबजनी करना बताया । नकबजनी के अप.क्र. 417/20 धारा 457/380 भादवि मे चोरी गये रुपये आरोपी भाऊ से जप्त किये गए ।
पूछताछ पर आरोपी द्वारा दिनांक 03.10.21 थाना तिलक नगर के अप.क्र. 366/21 धारा 379 भादवि के वाहन क्र. MP-09-US-6945 को भी चोरी करना बताया । पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त किया गया ।
आरोपी से अन्य अपराधों की बारे मे पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज निरीक्षक योगेश सिंह तोमर व टीम के प्रआर 621 लोकेन्द्र, आर.1481 रिंकू राजपूत, आर. 944 कालीचरण तथा आर. 93 संजय का सराहनीय योगदान रहा