इंदौर के खजराना पुलिस ने चार ऐसे बदमाशों को पकड़ा हैं जो नशे के लिए वारदातें करते है वह चोरी की योजना बना रहे थे पुलिस को खबर लगी तो घेराबंदी कर पकड़ा । उनके पास से हथियार भी मिले हैं खजराना थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रितेश यादव के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के नाम अकरम उर्फ अक्की निवासी तंजीम नगर , बाबर निवासी संजीव नगर , शाहनवाज निवासी हबीब कॉलोनी और मोईन नि वासी बिस्ती मोहल्ला है उन्हें पाकीज़ा रोड एक स्कूल के नजदीक खाली मैद न से पकड़ा गया है दरअसल कल देर रात सब इंस्पेक्टर रितेश यादव को सूचना मिली कि आरोपी किसी बड़ी वारदात की फिराक में है उन्होंने टीम के साथ घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा आरोपियों से एयरगन चाकू और पाइप जब्त हुए हैं