जीडीसी कालेज के दो कर्मचारियों पर छात्राओं की फ़ीस हेराफेरी को लेकर एबीवीपी ने जूनि इंदौर थाने का घेराव कर पुलिस के नाम ज्ञापन सोपा है
दरअसल एबीवीपी दवरा जीडीसी कालेज के कर्मचारी अतुल गोड़ और नेमचंद्र गोड़ दवरा छात्राओं की फ़ीस को लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है एबीवीपी दवरा जीडीसी कालेज में हुवे धांधली को लेकर कार्यवाही की मांग को लेकर जूनि इंदौर थाने का घेराव किया है एबीवीपी के महानगर मंत्री लक्की आदिवाल ने बताया की जीडीसी कालेज में फ़ीस की फर्जीवाड़े को लेकर छात्रों दवरा शिकायत डेढ़ माह पहले शिकायत की थी लेकिन न पुलिस शिकायत पर कार्यवाही कर रही है न ही कालेज प्रशाशन दवरा किसी तरह की जाँच की गई है जूनि इंदौर थाना प्रभारी को ज्ञापन के माध्यम से फर्जीवाड़े पर कार्यवाही करने की मांग की गई है फ़िलहाल पुलिस पुरे ही मामले की जाँच कर कार्यवाही करने की बात कर रही है