महू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जाम गेट से लौट रहे 3 बैंक कर्मचारियों की कार पुलिया से टकराने के कारण मौत हो गई। घटना में 2 लोग घायल हुए हैं। दोनो घायलों को इंदौर रेफर किया गया है, जहां एमवाय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। तीनो मृतक स्टेट बैंक के कर्मचारी है।
घायल ने बताया कि महू मंडलेश्वर रोड पर सामने से तेज़ गति में आ रही कार से बचने के चक्कर मे उनकी कार पुलिया से टकरा गई।।टक्कर इतनी जोरदार थी कि विपिन, सूरज और अक्षित नामक युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार रविवार छुट्टियां होने के कारण स्टेट बैंक के 5 कर्मचारी जाम गेट घूमने गए थे। पांचों कर्मचारी स्टेट बैंक की अलग-अलग शाखाओं में पदस्थ है।