तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक नगर निगम में बेलदारी का काम करता था फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अमलतास मल्टी में रहने वाले आकाश नाम युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। परिजनों के अनुसार युवक नगर निगम में बेलदारी का काम करता था। आए दिन घर में विवाद करने के साथ ही शराब पीने का आदी भी था।