इंदौर विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लायन्सदद्वारा सेवाह मनाया जा रहा है। जिसके तहत कई सामाजिक एवं जागरूकता विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी 10 अक्टूबर 2021 को इंदौर शहर इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ सायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट-3233 जी-1 द्वारा किया जा रहा है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए वासुयश फाउंडेशन की संस्थापक लायन्ना खेता खनूजा ने बताया कि स्वच्छ इंदौर सस्य इंदौर के स्लोगन के साथ दवारा लायन्स साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है ।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि युवा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय होंगे। रविवार, 10 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक निर्धारित समयावधि के आयोजन कार्यक्रम स्थल विजय नगर चौराह होगा, लायन्स साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले सभी सायकल राइडर्स विजयनगर से एलआईजी होते हुए पलासिया चौराह पहुंचेंगे जन्हा सायन्स साइक्लोथॉन का समापन होगा। इस आयोजन को लायन्स क्लव डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता का प्रमुख मार्गदर्शन प्राप्त है।
लायन्स साइक्लोथॉन कार्यक्रम की सह संयोजक स्वप्ना तिवारी और लायन डा सरोज ने बताया की प्रतिभागियों को टी शर्ट एक केप एनेक्स के पैकेट वासु यश फाउंडेशन और और द हेल्पिंग हैड्स की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगे।