इंदौर पुलिस ने रीयल स्टेट के सेल्स डायरेक्टर दिवांशु मिश्रा के सनसनीखेज अंधेकत्ल की गुत्थी को सुझला लिया है। पुलिस ने हत्याकांड में अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिसमें एक किन्नर भी शामिल है,जिसने लड़की बनकर पहले तो दिवांशु और उसके साथी को संबंध बनाने के लिए प्रलोभन भी दिया था। लेकिन जब मृतक ने संबंध बनाने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस गिरफ्त में आई जोया आपराधिक किस्म के लड़कों का गिरोह संचालित करती है। उसके इशारे पर ही देवांशू पर चाकू से हमला किया गया था।
इंदौर की लसूडिया पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में रियल स्टेट सेल्स डायरेक्टर दिवांशु मिश्रा की सनसनीखेज हत्या का ना सिर्फ खुलासा किया बल्कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो आरोपियों के साथ ज़ोया को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि ज़ोया किन्नर से लड़की बनी है और बेहद ही शातिर अपराधी है। वह आपराधिक लड़को के गैंग को चलाती है। जोया ने मृतक से संबंध बनाने का दबाव बनाया था। जिससे इनकार करने पर ज़ोया के इशारे पर उन गुंडों ने देवांशू को चाकू मारे थे। पुलिस ने देर रात आरोपी जोया को आजाद नगर से और अल्लू उर्फ शाहरुख और आलिम को गिरफ्तार कर लिया है। आजाद नगर की रहने वाली किन्नर जोया का नाम कई बार विवादों में आया है। किन्नर जोया अपने किसी भी साथी को साथ ले जाकर लूट जैसी वारदात को अंजाम देती है। फिर वहां से फरार हो जाती है। नशे की आदी होने के कारण इसका नाम कई घटनाओं में सामने आ चुका है।
हालांकि घटना के बाद पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए सतीश पर ही शक जाहिर किया था। सतीश के बयान के आधार पर पुलिस कई घंटों तक ऐसे बाइक सवार की तलाश करती रही, जिसके पीछे कोई युवती बैठी हो। वहीं सत्य साईं चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल के बीच हजारों गाड़ियां देखने के बाद पुलिस को एक युवती और एक बदमाश देवांशु और सतीश की गाड़ी का पीछा करते दिखाई दिए जिसके बाद पुलिस हत्याकांड के आरोपियों तक पहुंच गई।