क्रूज़ रेव पार्टी मामले में आर्यन खान को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। अदालत ने सभी 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
अदालत ने NCB को रिमांड देने से मना करते हुए कहा कि हिरासत में रखकर पूछताछ की कोई जरुरत नहीं है।
साथ ही आर्यन खान के वकील सतीश माने शिंदे ने अदालत में Bail Application (जमानत याचिका) भी दाखिल की है। जमानत की सुनवाई Special NDPS (स्पेशल एनडीपीएस) कोर्ट में होगी।
फ़िल्म कलाकार शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार देर रात मुम्बई में एक क्रूज़ पर रेव पार्टी के दौरान पकड़ा था।
उसके साथ 7 और दोस्तों को Drug का नशा करने, अवैध रूप से Drug रखने के आरोप में पकड़ा गया। NCB ने इन्हें रविवार को अदालत में पेश किया। जहाँ उसे एक दिन रिमांड मिली, बाद में रिमांड अवधि 7 अक्टूबर तक बढ़ाई गई।
आज फिर NCB ने आरोपियों को अदालत में पेश करके फिर रिमांड मांगा। लेकिन, अदालत ने NCB को रिमांड नहीं देते हुए सभी को जेल भेज दिया। Aryan के वकील ने जमानत याचिका दायर की है।