मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ के निर्देश पर आज बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम और महंगाई के विरोध में इंदौर में कांग्रेस सड़क पर उतरी।
कांग्रेस नेताओं ने मधुमिलन चौराहे से लेकर रीगल चौराहे तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के आला नेता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने गाड़ियों को हाथ से खींचा, तो वहीं बाइक को ठेले पर रखकर चौराहे तक लेकर आए। कांग्रेस का आरोप है, कि बेतहासा महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। आज पेट्रोल डीजल के दाम 100 रुपए से ज्यादा हो चुके है। तो वही, रसौई गैस सिलेंडर का दाम 1 हजार तक जा चुका है।