जबलपुर में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना के विरोध में इंदोर जिला कोर्ट में अधिवक्ता कार्य से विरत रहे और जबलपुर की घटना पर रोष जाहिर किया इंदोर अभिभाषक संघ ने शासन से वकील प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की नही तो वकीलों को सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार देने की मांग की है इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने अपनी सुरक्षा के लिए मजबूरी में हथियार उठाने की भी बात कही
मध्यप्रदेश के जबलपुर मे पुलिस की कार्रवाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को न्यायालय में काम नहीं किया। जिला न्यायालय में इसके चलते हजारों प्रकरणों की सुनवाई प्रभावित हो रही है पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में राज्य अधिवक्ता परिषद ने वकीलों से गुरुवार को प्रतिवाद दिवस मनाते हुए कार्य से विरत रहने की अपील की थी जिसके बाद जिला कोर्ट में भी सभी अधिवक्ता कार्य से विरत रहे इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने बताया कि जबलपुर में अधिवक्ताओं के साथ जो घटना हुई है उससे वकीलों में काफी रोष है और उसी के विरोध में सभी वकीलों ने कार्य नही करने का फैसला किया है इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश पाण्डेय ने बताया कि पिछले काफी समय से वकील प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है बावजूद उसके यह मांग शासन द्वारा पूरी नही की गई है और वकीलों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाये लगातार बढ़ रही है शासन या तो वकीलों की सुरक्षा करे या फिर वकीलों को सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार मुहैया कराए ताकि वकील खुद ही अपनी सुरक्षा कर सके दिनेश पांडेय ने कहा कि वकील कानून हाथ मे लेना नही चाहता है लेकिन मजबूरी आएगी तो अपनी सुरक्षा के लिए तलवार और रिवाल्वर लेकर निकलना पड़ेगा