
आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 06.10.2021 को वृत्त महू मेंआगरा बॉम्बे हाईवे पर स्थित ढाबे व ,राउ,गवली पलासिया,थावलाई स्थित ढाबों पर कार्यवाही की गई। जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए। | आज जय माता दी ढाबा,कुशवाहा ढाबा,चोटी वाला ढाबा,राजपुताना ढाबा,आशापूर्णा ढाबा युवराज ढाबा,वैष्णोदेवी ढाबा , पर प्रकरण दर्ज किए गए। इस प्रकार कुल 8 प्रकरण में देशी विदेशी मदिरा जप्त की गई। ।जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 10000/- रुपए है।

आज की कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक * शालिनी सिंह, मनीष राठौर, * ने की |
आज की कार्यवाही में आरक्षक ,सतेज कोपरगाँव,ओम प्रकाश राठौर, सावन सिसोदिया ,अजय चंद्रभाल, रैकवार, , मुकेश रावत ,, का सराहनीय योगदान रहा।
इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।