इंदौर के लसूड़िया थाना छेत्र में एक युवक की बदमाशों ने चाकु मारकर हत्या कर दी.युवक देर रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर घर लोट रहा था तभी सत्यसाई चौराहे पर दो युवक और एक युवती से किसी बात पर विवाद हुवा उसके बाद युवक की चाकू मरकर हत्या कर दी पुरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे…….
इंदौर में पुलिस का खौफ दिन ब दिन कम होता जा रहा है और अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। और इसी का उदाहरण कल रात देखने को मिला जहा देर रत एक युवक की चाकू मरकर हत्या कर दी गई मृतक देवांशु मिश्रा निवासी महालक्ष्मी नगर कल देर रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर घर लोट रहा तभी सत्यसाई साईं चौराहे के पास दो युवक और एक यवती मिली और युवती ने देवांशु को संबंध बनाने के लिए ऑफर दिया जिस पर युवती से विवाद हुवा विवाद में युवती के साथ आये युवक ने देवांशु पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया देवांशु घायल होने के बावजूद अपने दोस्त के साथ फ्लैट पर जाकर सो गए.. सुबह उठकर देखा तो हो चुकी थी देवांशु की मौत..पुलिस ने मोके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुटी.. पुलिस दोस्तों के बयांन और क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले रही हैं ताकि बदमाशों का सुराग लग सके…..
मृतक देवांशु इंवेस्टमेंट फर्म इंफ्रा बुल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था। आपको बता दे की इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में हत्याओं का सिलसिला नहीं रुक रहा पिछले 5 दिनों में 3 हत्या हो गई.और अब पुलिस भी बैकफुट पर नजर आ रही हे…..