इंदौर के लसूड़िया इलाके में कल शाम एक अधेड़ ने घर के पास ही पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी वह शराब पीने का आदी था । परिजनों का कहना है कि उसका कहीं कोई विवाद भी नहीं था
वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मोती पिता चकरू निवासी महालक्ष्मी नगर झोपड़पट्टी है भतीजे राज ने बताया कि मोती मिस्त्री का काम करता था वह अक्सर शराब पीता था कल शाम को काम पर से लौटा तो वह घर नहीं आया घर के आगे एक गली छोड़कर पेड़ पर ही उसने फांसी लगा ली वहीं रहने वाले चौकीदार ने उसे फंदे पर लटका देखा तो परिवार वालों को सूचना दी जिसके बाद मामला पुलिस तक पहु चा । पुलिस ने शव उतरवाकर अस्पताल के लिए पतंजागा है