इंदौर की तुकोगंज थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है। जो घर में नौकर बनकर आते हैं और मौका देखकर हाथ साफ कर जाते हैं । आरोपियों पर पहले भी कई अपराध दर्ज है। वही पिछले दिनों तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी अपराधियों ने अपनी करतूत को अंजाम दिया हैं। जिनकी गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो की तलाश जारी है।
दरअसल तुकोगंज थाना पुलिस को 27 सितंबर राजवाड़ा के साड़ी व्यापारी पलाश जैन ने शिकायत की कि एमजी रोड स्थित उनके घर में घरेलू काम करने वाला नौकर घर को सुना पाकर उनके घर से सोने, चांदी व नकदी चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर तुकोगंज पुलिस की टीम ने प्रकरण दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, जिसमें सबसे पहले घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले पूर्व में साज काट चुके बदमाशों से पूछताछ की गई और अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी है। तब सुनील और उसके साथी दिनेश उर्फ दिलीप को एक मोटरसाइकिल से नेहरू पार्क के पास हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि अन्य साथी जिनका नाम महेंद्र वह विष्णु है उनके साथ मिलकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी किए गए सामान में से 171 ग्राम सोना कीमत तकरीबन ₹350000 नकदी ₹50000 सहित एक मोटरसाइकिल जप्त की गई। वहीं अन्य आरोपियों की भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने नौकरी के दौरान मौका मिलने पर अपने अन्य साथियों को बुला कर घर से जेवर नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर भाग जाते हैं। सभी आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। उसके घर पर पहले विष्णु काम करता था वह परिवार को शंका होने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया तब उसकी जगह विष्णु ने अपने साथी सुनील को उसी जगह नौकरी पर लगाएं।