मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला अपने पति के खिलाफ समलैंगिक संबंधों की शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसके पति का दोस्त के साथ संमलैंगिक संबंध है. इतना ही नहीं अश्लील फोटो खींचकर फेसबुक पर महिला को टैग करता है. जिससे पत्नी की छवि खराब हो रही है.
जानकारी के मुताबिक महिला का पति दीपक गुप्ता एसबीआई बैंक में फैकल्टी के तौर पर शिवपुरी में पदस्थ है. दीपक गुप्ता की शादी पारुल के साथ 2015 में हुई थी. पारुल ने दीपक गुप्ता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवा चुकी है. दीपक लगातार पारुल को फेसबुक पर दोस्त के साथ समलैंगिक संबंध के फोटो टैग करता है और लगातार परेशान कर रहा है.
यह भी बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत पारुल ने लसूड़िया थाने में की थी, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने के बाद पारुल ने डीआईजी मनीष कपूरिया से मिली. जिसके बाद मनीष कपूरिया ने लसूड़िया थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच कर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.