चांद नगर में झाड़े स्वर्णकार समाज द्वारा तहसील चांद एवं थाने में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने का उद्देश्य डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत 5 वर्षीय सोनी समाज की बालिका के साथ किए गए दुष्कर्म के प्रयास की घृणित घटना के विरोध में एवं हिंदू बालिका के साथ हुई इस घटना से समस्त हिंदू समाज आक्रोशित है यह भी उल्लेखनीय है कि और घटना की रिपोर्ट दर्ज कर समुचित कार्रवाई किए जाने में संबंधित थाना पुलिस द्वारा विलंब किया गया बालिका पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया गया स्वर्णकार समाज की मांग है उक्त घटना की समुचित पारदर्शिता से जांच कराकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराएं जाए तथा दोषियों को फांसी की सजा दी जावे साथ ही पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा राशि दिलवाने की मांग भी स्वर्णकार समाज द्वारा की गई अगर यह मांग पूरी नहीं हुई और न्याय अति शीघ्र न्याय नहीं मिलता है तो स्वर्णकार समाज ने कहा कि एक उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसमें समाज के उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ता, केशरी सोनी , सतीश सोनी , राजेंद्र सोनी , अखलेश सोनी , रवि सोनी , चंदू सोनी , सुनील सोनी , विनोद सोनी , दशरथ सोनी, राजू सोनी एवं युवा समाज सेवक सत्यम सोनी ने दिखाया आक्रोश नितेश सोनी , प्रवीण सोनी , सुभम सोनी एवं सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे जब हमारे संवाददाता ललित रघुवंशी ने युवा समाज सेवक सत्यम सोनी से बात की उनका क्या कहना था?