इंदौर तेजाजी नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, हथियारों की तस्करी करने वाली एक गैंग को हिरासत मे लिया है। आरोपियों ने दिल्ली व सीहोर में हथियार बेचे थे। पुलिस ने आरोपियों से देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
दरअसल तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार लेकर इंदौर से बाहर जाने के लिए करताल फाटक के नजदीक लिफ्ट लेने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गहरा बंदी कर हिरासत में लिया.. वही इन आरोपियों की तलाशी में थैलो में रखें 10 देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां आरोपियों में बताया कि यह लंबे समय से ट्रक व ट्राली में लिफ्ट लेकर हथियारों की तस्करी कर रहे थे। आरोपी हथियार दिल्ली व सीहोर में बेचत थे। आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि यह पहले पार्टी से बैंक खातों में एडवांस पैसा लेकर हथियार सप्लाई करते थे। अब तक पुलिस ने इन आरोपियों से 10 देसी पिस्टल 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वही हथियार बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं। यह सभी आरोपी खरगोन के रहने वाले हैं। जो 8000 से लेकर ₹20000 प्रति नग के हिसाब से पिस्टल बेचते थे। वह अब तक कई लोगों को पिस्टल व कारतूस भेज चुके हैं।