
स्कीम 78 में रहने वाली डेढ़ साल की बच्ची की केला खाने से तबियत बिगड़ी और रविवार को उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। लसूड़िया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक दिलजीत पुत्री गुरसेवक सिंह कौर ने शनिवार को दो केले एक साथ खाए तो उसका पेट खराब हो गया और बीमार हो गई।
पिता ने पास के डाक्टर से इलाज करवा लिया। सुबह ठीक हुई तो उसने फिर एक और केला खा लिया, थोड़ी देर बाद उसकी सांस रुकने लगी। सांस रुकी तो निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही शव जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।