कपड़े के सबसे बड़े थोक बाजार महाराज तुकोजीराव होलकर क्लाथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव मंगलवार को होंगे। कार्यकारिणी के 21 पदों के लिए 28 उम्मीदवार मैदान में हैं। बाजार में सदस्यों की संख्या 800 से ज्यादा है। चुनाव प्रचार के बीच उधार वसूलने के लिए सूरत की तरह व्यवस्था की मांग भी मुद्दा बन रही है। सफाई से लेकर व्यापार बढ़ाने के वादे से साथ वोट मांगे जा रहे हैं
इंदौर की क्लाथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन अपने ट्रस्ट के जरिये अस्पताल, स्कूल, नर्सिंग कालेज संचालित करता है। यह शहर का सबसे धनी व्यापारी संगठन भी माना जाता है। कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मंगलवार दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। मतगणना 6 अक्टूबर को होगी। इस बार कई पुराने पदाधिकारियों ने मुकाबले से दूरी बना ली है। करीब 15 नए चेहरेे मैदान में है।
इस बीच देश के सबसे बड़े कपड़ा उद्योग के शहर सूरत में हुई एक व्यवस्था इंदौर के व्यापारियों के बीच चर्चा का मुद्दा बनी है। सूरत में एक एसआइटी का गठन वहां के व्यापारी एसोसिएशन ने किया है। व्यापारियों की उलझी हुई उधारी पुलिस की मदद से वसूल करवाने में एसआइटी मदद कर रही है। इंदौर में दो उम्मीदवारों रजनीश चौरड़िया और राजेश नाहटा ने ऐसी एसआइटी की मांग और गठन का वादा कर उधारी वसूल को चुनावी मुद्दा बना दिया है।
अन्य उम्मीदवार अरुण बाकलीवाल, राजेन्द्र जैन , संजय पंजाबी व अन्य ने व्यापार के विकास के लिए योजना बनाना व साड़ियों के होलसेल विक्रय के लिए प्रदेश की पहली मंडी को साड़ियों की सजावट व निर्माण का काम भी यहां शुरू करवाने का दावा किया है। दरअसल रेडीमेड गारमेन्ट्स मे इन्दौर का देश मे एक विशेष स्थान है। ऐसे में साड़ी डिजाइन व निर्माण में भी अब इंदौर की सम्भावनाये देखी जा रही है। हर मतदाता व्यापारी सदस्य को 21 वोट डालना होंगे। एसोसिएशन ने घोषणा की है कि मतदान के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। चुनी गई कार्यकारिणी में से बाद में पदाधिकारियों का चयन होगा। मौजूदा अध्यक्ष हंसकुमार जैन को चुनौती मिलने की उम्मीद नहीं है।