खंडवा लोकसभा चुनाव को लेकर अरुण यादव का बयान अरुण यादव ने खंडवा लोकसभा उपचुनाव में चुनावी मैदान में उतरने से किया इनकार चुनाव न लड़ने के पीछे बताई पारिवारिक वजह अरुण यादव क्षेत्र में सक्रिय थे और कांग्रेस से उनका टिकट लगभग पक्का माना जा रहा था
,अब पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी मैं उनके समर्थन में पूर्ण सहयोग करूंगा लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे अरुण यादव कांग्रेस से उनका टिकट लगभग पक्का माना जा रहा था भारत: कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षया सोनिया जी समेत वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हु मुझे 4 बार मौका दिया गया, मुझे कई मौके दिए गये उपचुनाव के लिए हम पिछले 6 माह से काम कर रहे है
,मिशन 2023 का आगाज भी हम यही से करेंगे मेने कहा था कि किसी निष्ठावान नोजवान व्यक्ति को मौका दिया जाना चाहिए हमारी कोशिश है कि चारो सीट हम जीते संगठन का काम चुनाव को लेकर पूरी तरह जारी है खंडवा लोकसभा में जीत दिलाना मेरी जिम्मेदारी है 46 साल की उम्र में मुझे कांग्रेस पार्टी से हर चीज मिली है में पार्टी का आभारी हु सब मिलकर कांग्रेस को जीत दिलाएंगे