
✓आऱोपी, ब्रांडेड कंपनी विमल के छपे हुए रोल व खाली रेपर तथा कच्चा रॉ–मटेरियल सप्लाई करता था ।
✓आरोपी के कब्जे से विमल पान मसाला के खाली रेपर और रोल बंडल,कच्चा रॉ–मैटेरियल, एवं तैयार पाउच (कीमत करीब 01 लाख रुपए) के जप्त
पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपुरिया द्वारा शहर मे चल रही नकली खाद्य सामग्री बनाने वालो को पकडने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) इंदौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा शहर में चल रहे नकली खाद्य पदार्थ बनाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली की बाणगंगा थाना क्षेत्र मे क्राईम ब्रांच इंदौर के अपराध क्र 24/21 मे फरार आरोपी योगेश तलगैय्या पिता गोविन्द तलगैय्या निवासी भागीरथपुरा इंदौर अपने गोडाउन पर है, सूचना को सच मानते क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा भागीरथपुरा क्षेत्र के गोडाउन पर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा दविश दी गई ।
आरोपी योगेश तलगैय्या को इन्दौर से फरार होने के पहले गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से विमल पान मसाला के खाली रेपर और रोल बंडल,कच्चा रॉ–मैटेरियल, एवं तैयार पाउच (कीमत करीब 01 लाख रुपए) के जप्त किए जाकर पूछताछ मे उक्त विमल पान मसाला के रोल व रेपर तथा रा मटेरियल प्रकरण के आरोपी आसीम अंसारी एवं फरार आरोपी ताह को विक्रय करना स्वीकार किया ।
योगेश ने बताया कि वह सुपारी का कामकाज करता है उसका गोडाऊन शिव मन्दिर के पीछे भागीरथ पुरा में है जहां पर मिठी सुपारी बनाने का कार्य करता है जिसमे मुनाफा कम होने पर मार्केट मे विमल व पान बहार पाउच की डिमांड ज्यादा होने पर उसके मन मे उक्त नकली पाउच बनाने की योजना बनी जिस पर उसने ताह व गब्बर के साथ मिलकर चंदनगर मे उक्त फैक्ट्री मे माल सप्लाय करने लग गया ।
योगेश के व्दारा रा मटेरियल जयपुर तरफ से लाना बताया एवं विमल के रेपर दिल्ली के एक मार्केट से लेना बता रहा है एवं तैयार किए हुए नकली विमल व पान मसाला के पाउच हंस ट्रेवल्स के माध्यम से औरंगाबाद व अकोला भेजने की बात बता रहा है उक्त संबध मे तस्दीक की जाना शेष है एवं घटना का मुख्य आरोपी ताह अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है