मुंबई में क्रूज पर हो रही ड्रग्स पार्टी को लेकर बवाल मचा हुआ है। अब इस मामले का इंदौर कनेक्शन सामने आया है। इस ड्रग्स पार्टी के लिए इंदौर के 6 लोगों ने टिकट खरीदा था, लेकिन तीन ही लोग पार्टी में शामिल हो पाए थे। बाकी के तीन लोग क्रूज मेें सवार नहीं हो पाए थे। इंदौर के श्रेय पाठक, करण जोशी और आयुष परपानी इस पार्टी में शामिल थे। वही, कपिल जाधवानी, हुसैन आरिफ और रोहित मुलानी क्रूज पर सवार नहीं हो पाए थे।
इस पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस से जुड़े लोग शामिल हुए थे। इस मामले में एनसीबी 8 लोगों से पूछताछ कर रही है, जिनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं। एनसीबी को क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो मिला है, जिसमें आर्यन दिख रहे हैं। पूछताछ में आर्यन ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया था।
आर्यन ने दावा किया है कि ऑर्गनाइजर ने उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी में बुलाया था। एनसीबी ने आर्यन को मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है और उनकी चैट्स को खंगाला जा रहा है।