
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71वां जन्मदिन के अवसर पर म भाजपा का 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चल रहा है इस सेवा समपर्ण अभियान में संगम नगर के बूथ पर कम्बल व ट्राइसिकल भेट की । कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने सेवा समपर्ण अभियान पर कहा कि ये पितृ पक्ष है हमारे क्रांतिकरियो ने बिना भेद भाव बिना स्वार्थ के काम किए हैं राष्ट्र के लिए सेवा भाव से कार्य करना है। अपने अपने घरों में क्रांतिकारियों के चित्र अवश्य लगाए ।
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता गोविन्द सिंह पवार ने किया था उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सेवा सप्ताह अभियान के अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 13 में गोविंद सिंह पवार मित्र मंडल द्वारा कैबिनेट मंत्री आदरणीय उषा दीदी के सानिध्य में युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष गोलू शुक्ला जी के मंडल अध्यक्ष गगन जी यादव वार्ड के पार्षद चंदा सुरेंद्र वाजपेई जी सुरेंद्र भाई जी पूर्व पार्षद पराग कौशल जी मनोज तिवारी जी,गोविन्द सिंह पंवार, योगेश मेहता जी घनश्याम सिंह गौड़ जी अशोक गुप्ता जी राम पवार जी करण सिंह भाटी जी सुनीता गुरु जी आदि लोगों के सानिध्य में मोदी जी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर बस्ती क्षेत्र के नागरिकों को कंबल और ट्राई साईकिल वितरित की ।