
प्रदेश के पर्यटन संस्कृति एवं आध्यात्म तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने शुक्रवार को नीमच जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केन्द्र महामाया मॉ-भादवा माताजी के मंदिर पहुचंकर पूजा-अर्चना की और मॉ भादवा माताजी के दर्शन किए। उनके साथ नीमच विधययक श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्री समंदर पटेल व जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश गुर्जर व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आस्था भवन में आयोजित बैठक में भादववामाता जी के प्रस्तावित मास्टर प्लान का अवलोकन किया और उन्होने कहा कि भादवामाता का मास्टर प्लान शीघ्र ही क्रियान्वित किया जावेगा, ताकि यहां आने वाले श्रृद्धालुओ को बेतर सुविधाएं मिल सके। नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने प्रभारी मंत्री जी को भादवामाता में प्रस्तावित कार्यो के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया और शेष रहे कार्यो को भी पूर्ण करवाने का आगृह किया। प्रभारी मंत्री ने भादवामाता मंदिर के पास बनी दो मंजिला धर्मशाला के परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर जन-प्रतिनिधि, संस्थान से जुडे, सदस्यगण, क्षैत्र के सरपंचगण भी उपस्थित थे।