भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर हो रहे सप्ताहिक कार्यक्रम के उपलक्ष में नमो उपवन कार्यक्रम का ग्राम खेरघाट में आयोजन किया गया विभिन्न प्रकार के वृक्षों को सभी जनप्रतिनिधियों और बीजेपी के कार्यकर्ता और युवाओं द्वारा पौधों को रोपित किया गया जिसमे चौरई पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बबलू शैलेंद्र रघुवंशी जी विस्वरंजन रघुवंशी लखन वर्मा जिला पंचायत सदस्य वीरपाल इवनाती जनपद अध्यक्ष एवम रामदयाल रघुवंशी विक्रम पटेल श्याम पटेल बंटी पटेल धमानिया मनीष रघुवंशी टॉप श्रीपाल रघुवंशी बर्रा ठाकुर विजेंद्र रघुवंशी पोनिया भूरा प्रदीप रघुवंशी पांजरा एवं रजन रघुवंशी खेरघाट एवं BJP के समस्त ग्रामीण एवं समस्त कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे एवं समस्त ग्राम खेरघाट के युवाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत अच्छा योगदान दीया एव BJP के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जब हमारे संवाददाता ललित रघुवंशी ने क्षेत्रीय पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी से सड़क एवं बिजली की समस्या को लेकर बात की तो उनका क्या कहना था?