प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी के 75 वर्ष को वर्ष भर आयोजित होने वाले आयोजन को लेकर लगातार इंदौर में कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी के तहत 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्रीडम फ्रॉम वेस्ट एवं आईसीसीसी की उपयोगिता का प्रस्तुतीकरण आईसीसीसी भवन सिटी बस ऑफिस में किया गया, इस दौरान सांसद शंकर लालवानी एवं स्मार्ट सिटी कार्यपालक निर्देशक मौजूद रहे।
इस दौरान बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने स्कूल और कॉलेज के बच्चों को बताया कि किस तरह से शहर के ट्रांसपोर्टेशन और नगर निगम के कचरा वाहन को यहा से हैंडल किया जा रहा है, यह जानकारी स्कूली बच्चों को दी जाना जरूरी है। सांसद ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आईसीटीसीएल इंटीरियल कंट्रोल रूम बनाया गया जिसमें बहुत सारी सुविधाएं दी गई है इसका मकसद है कि हमारी आने वाली पीढ़ी के बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराना है कि किस तरह से नगर निगम स्मार्ट सिटी के माध्यम से द्वारा यहां से कचरा वाहन और बीआरटीएस रोड पर चलने वाली बसों को को कंट्रोल किया जाता है इसके साथ-साथ बीआरटीएस सिटी बस समय और टिकट गाड़ी को लेकर जानकारी मिलती है साथ ही यदि इस रूट पर कहीं बस खराब होती है तो उसकी भी मॉनिटरिंग भी होती है किस तरह से इंदौर शहर डिवेलप हो रहा है इसको लेकर बच्चों को बताया गया । सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि आने वाले दिनों में पुलिस विभाग से मिलकर यहां के कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम को उसको किस तरह से कानून व्यवस्था में उपयोग किया जाए इसलिए विचार किया जा सकता है।