इंदौर कोविड के बाद आईटी का एक बड़ा हब बनने जा रहा है.. अनलॉक के बाद से ही शहर के युवाओ को अच्छी कंपनी के पैकेज भी मिल रहे है और चार महीने में इंदौर के 800 प्रोफेशनल ने घर बैठे डेढ़ गुना पैकेज में पुणे, बेंगलुर, हैदराबाद की कंपनी ज्वाइन की है.. साथ ही कई बड़ी कंपनी के साथ ही रोजगार के अवसर भी जल्द खुलने वाले है..
सांसद शंकर लालवानी ने इसके प्रयास भी शुरू कर दिए है.. लालवानी का कहना है कि इंदौर में आईटी एक्सपोर्ट में बहुत संभावनाएं है, लेकिन उसके लिए मध्यप्रदेश और इंदौर को शांति का टापू बनना होगा.. उन्होंने कहा कि इंदौर में आईटी हब बनाने के लिए प्राथमिकता दी जाती है कि 24 घंटे काम किया जा सके.. युवा, भाई, बहन, महिला सुरक्षित काम कर सके.. ऐसा इकोसिस्टम तैयार होना चाहिए, शहर 24 घंटे शांतिप्रिय और भय मुक्त रहें… फ़िलहाल प्रशासन को ये सोचना है कि शहर आईटी का हब कैसे बने, इसके लिए माफियाओं पर कार्रवाई करनी पड़े तो आगे भी की जाएगी… लेकिन भय मुक्त माहौल की आवश्यकता है.. लालवानी ने कहा कि अमृत महोत्सव के चलते एक्सपोर्ट से बात की है और उम्मीद है कि उनकी डिमांड को सरकार पूरा करेगी और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाया जाएगा..