इंदौर में राजस्थान के रावतसर थाना क्षेत्र से अगवा युवती को एमजी रोड थाना पुलिस ने बुधवार को जिला कोर्ट से बरामद किया युवती को रावतसर थाना क्षेत्र में ही रहने वाले मेहबूब खान ने अगवा किया था
आपको बता दें वह दो दिन से इंदौर की एक होटल में ठहरा हुआ था वही मेहबूब के पकड़ाने की सूचना मिलते ही रावतसर थाना पुलिस इंदौर पहुंची एमजी रोड टीआई डीवीएस नागर के मुताविक आरोपित मेहबूब युवती से शादी करना चाहता था दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली कि मेहबूब युवती पर दबाव बनाकर नोटरी करने वालों से संपर्क कर रहा है मेहबूब खान को हिरासत में लिया युवती के स्वजन को कॉल कर घटना बताई तो बताया गया कि उसका अपहरण हुआ है वही एमजी रोड टीआई डीवीएस नागर रावतसर थाना टीआई से संपर्क किया तो बताया गया कि 25 सितंबर को मेहबूब पर केस दर्ज किया गया था उसने युवती को धमकाया और इस बात के लिए मजबूर किया कि घर से भागते वक्त जेवर और रुपये भी बटोर ले । युवती को दबाव के चलते करीब 4 लाख रुपये और सोने के जेवर भी लाना पड़े । इसके पहले उसने स्वजन को दूध में नशे की गोलियां मिलाकर पिलाई और सुला दिया