इंदौर के लसूड़िया थाने के 100 कदमो की दूरी पर उज्जैन के टायर व्यापारी पर गोली मारकर आज्ञात बदमाशों ने घायल कर दिया इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में टायर व्यापारी नरेंद्र को उस वक्त अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल किया जब नरेंद्र अपनी दुकान बंद कर घर के लिए रवाना हो रहे थे…हालांकि घायल टायर व्यापारी को इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया हैं जहा टायर व्यवसायी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है…
दरसअल इंदौर के लसूड़िया थाना से कुछ ही कदम दूर पर दो बदमाशों ने एक टायर व्यापारी नरेंद्र पर गोली से हमला कर घायल कर दिया बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के चलते बदमाशो ने टायर व्यवसायी नरेंद्र पर जान लेवा हमला किया है बताया जा रहा है कि टायर व्यापारी नरेंद्र रोज की तरह ही कल रात में दुकान बंद कर के उज्जैन के लिए जा रहे थे तभी दुकान के बाहर दो बदमाश मोटर साइकिल पर आए और नरेंद्र को गोली मार कर फरार हो गए गनीमत रही कि गोली नरेंद्र के हाथ मे लगी वही दुकान के नौकरों की मदद से नरेंद्र को निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहा नरेंद्र की हालत खतरे से बहार बताई जा रही है वही मौके पर पहुची पुलिस ने दुकान के नौकर श्याम से पूछताछ की तो श्याम ने पुलिस बताया दो बदमाश मोटर साइकिल पर आए और नरेंद्र पर गोली से हमला कर फरार हो गए वही पुलिस बदमाशो की तलाश कर रही है