
देवास: TNCP देवास के मानचित्रकार विजय दरियानी के घर पर EOW उज्जैन की टीम ने छापा मारा है। इंदौर के आशीष नगर में स्थित उनके घर पर टीम ने कार्रवाई की है। दरयानी के गुरुकृपा रीजेंसी तथा कल्पना लोक स्थित फ्लैट के साथ ही माउंटबर्ग कॉलोनी स्थित निवास पर भी कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई आय से अधिक मामले में की गई है। टीम संपत्ति सहित अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जांच में कई बातें सामने आ सकती है।