
पलासिया थाना में हाईप्रोफाइल परिवार का मामला सामने आया है। पॉश कॉलोनी मनीषपुरी में रहने वाली इंटिरियर डिजाइनर चांदनी हरियाणी की शिकायत पर पति अमित कटारिया सहित सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। ससुराल में चांदनी का आरोप है कि उससे 50 लाख कैश और मर्सीडिज कार की मांग की जाती थी। रिकॉर्डिंग के डर से अमित तो उसे वॉट्सएप कॉल करता था।
टीआइ संजयसिंह बैस के मुताबिक चांदनी की अक्टूबर 2019 में अमित से शादी हुई थी। पिता प्रकाश हरियाणी व रिश्तेदारों ने शादी में हीरे और सोना,चांदी के जेवर दिए थे। शादी का कार्यक्रम देवगुराड़िया स्थित बड़े वॉटरपार्क में हुआ था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही अमित (पति) ओमप्रकाश कटारिया (ससुर), लक्ष्मी कटारिया (सास) ने दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया। पति के साथ हनीमून पर इंडोनेसिया व बाली गई तो वहां भी उसने चांदनी के साथ मारपीट की।
उससे कहा कि मुझे दहेज में कुछ नहीं दिया है। मनमुटाव होने पर चांदनी मायके आई तो आरोपित उससे वॉट्सएप कॉल कर दहेज मांगने लगा। वह चांदनी से ऑफिस किराया के रुप में 50 हजार रुपये महीने मांगने लगा। आरोपितों ने 50 लाख कैश व मर्सीडिज कार मांगी और चांदनी को मायके भेज दिया। मामले की डीआइजी मनीष कपूरिया को शिकायत की और मंगलवार शाम पलासिया थाना पुलिस ने अमित, ओमप्रकाश व लक्ष्मी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।