इंदौर जिले के राऊ थाने ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है
राऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है राव पुलिस ने एमराल्ड हाइट्स स्कूल के समीप रेलवे लाइन पर डकैती की योजना बनाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने 1-कन्हैया उर्फ कान्हा पिता कैलाश चौहान नि-113 चौकसे मोहल्ला पीथमपुर थाना सेक्टर 01 पीथमपुर जिला धार, 2-विष्णु उर्फ छोटू पिता पिता कैलाश चौहान जाति भील नि-113 चौकसे मोहल्ला पीथमपुर थाना सेक्टर 01 पीथमपुर जिला धार, 3-कुदंन पिता बेचानसिंह मुवेल जाति भिलाला नि-रालामंडल थाना धमरपुरी जिला धार, 4-बालअपचारी सम्भव पिता राजेश राजपूत जाति ठाकुर नि-दद्दू का मकान पटेल मौहल्ला पीथमपुर थाना सेक्टर 01 पीथमपुर को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों के पास से पुलिस ने धारदार हथियार और डकैती की उपयोग में आने वाल औजार के साथ गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से एक पलसर मोटरसाइकिल भी बरामद की है फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है