रिगल तिराहे स्थित डीआईजी कार्यालय में दूसरे मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कम लोग शिकायत लेकर पहंुचे। अधिकतर शिकायतें संपत्ति विवाद और पारिवारिक विवाद से संबंधित रही। जनसुनवाई में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने शिकायतों को सुना और संबंधित थाना प्रभारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में कुछ वृद्धजन भी पहंुचे थेए जो अपने बेटे बहू से परेशान थे। घर होने के बावजूद बेघर की तरह जीवनयापन कर रहे थे। एडिशनल एसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
एडिशनल एसपी प्रशांत चैबे के अनुसार जनसुनवाई में 51 शिकायतें मिली हैए जिसकी जांच की जा रही है।