इंदौर शहर सेफ सिटी की और अग्रसर हो चुका है। यही कारण है कि इंदौर पुलिस के अथक प्रयास से देश में स्वच्छता में नम्बर वन इंदौर शहर विश्व स्तर पर कैमरा डेंसिटी में चैथे नम्बर है। ये महत्वपूर्ण बात रिचर्स वेबसाइड केमपारीटेक के अध्यन में सामने आया है। एडिशनल एसपी डाॅक्टर प्रंशात चैबे के अनुसार शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा कैम्प काॅप स्कीम शुरू की गई, जिसमे इंदौर पुलिस के कम्यूनिटी वालिंटियर लगातार लोगों से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उनसे एक फार्म भरवाकर उक्त फार्म को पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर रहे है। इसके साथ ही दूसरे चरण में माॅडल रोड के रूप में चाणक्यपुरी चैराहे से लेकर महू नाका के बीच डीप सर्वे कराया गया। हर 100 मीटर पर सीसीटीवी कैमरा हो, इसके साथ ही हर मोड़ पर नम्बर प्लेट पढ़ने वाला कैमरा लगाने के प्रयास किए है, जिसमे लोगों का अच्छा सहयोग मिला। इस योजना के अगले चरण पर भी पुलिस ने काम शुरू कर दिया है। जिसमे टेक्नीकल टीम द्वारा किए गए सर्वे में ये सामने आया है कि कंपनी के डीवीआर से जुड़े सभी कैमरे की फीड कंट्रोल रूम में ले सकते है, इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। सभी कैमरों का फीड कंट्रोल रूम में आते ही उक्त रोड को ईगल रोड घोषित कर दिया जाएगा।