इन्दौर में हुई भारी बारिश के बाद झोंन 13 के सिख सामज के रहवासियों द्वारा कालोनियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए नगरनिगम के खिलाफ प्रदर्शन कर आपनी माँग रखी है कालोनियों के सिख समाजजनों का कहना है कि सुबह गुरुद्वारे की संगत के समय फैली गंदगी से भक्तों में चर्म रोग तक कि समस्याओं का सामने करना पड़ रहा है…।
इन्दौर में हुई भारी बारिश के बाद जिस तरह से जलजमाव के बाद नाला ट्रैपिंग की सभी पोल खोल कर रख दी थी इसी जलजमाव के कारण शहर की कई कालोनियों में जलजमाव व फैली गंदगी से रहवासियों में खासा आक्रोश व्यप्त है इसी कड़ी में झोंन क्रमक 13 वार्ड 34 के रहवासियों ने नगरनिगम को कई बार शिकायतो के बाद मोर्चा खोल दिया है रहवासियों की शिकायत है कि कालोनी में कई सिख सामज के लोग रहते है और सुबह चार से 10 बजे तक गुरुद्वारा पर समाजजनों द्वारा संगत निकली जाती है जिसमे सभी समाजजन नंगे पैर होते है जिसके चलते फैली गंदगी के कारण पैरों में चर्म रोग सहित आँखों की बीमारियां भक्तों व रहवासियों में फैलने लगी है
पूरे मामले में झोनल अधिकारी का कहना है कि उन्होंने आज ही झोनल अधिकारी का पद ग्रहण किया है और वह पूरी समस्या को रहवासियों के साथ दौरा करने आए हैं समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम की अन्य उपकरणों को लगाया गया है यदि उसे समस्या दूर नहीं होती है तो नया चेंबर बनाकर गलियों में फैल रही गंदगी को दूर किया जाएगा