इंदौर शहर में शराब पीने के बाद एक और मौत का मामला सामने आया..युवक जाम नगर का रहने वाला था..जड़ी बूटी का काम करने इंदौर आया हुआ था.. परिजनों ने कहा गधा टेकरी से ली थी देसी शराब… कई सालों से पी रहा था शराब… लेकिन पहली बार शराब पीने के बाद हुई तबीयत बिगड़ी.. शराब पीने के बाद 24 घंटे में हुई मौत..मृतक का नाम विशंभर सिंह..एमवाय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा..थाना गांधी नगर का मामला.