इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में आज सुबह दर्शन के लिए पहुंचे दूल्हा दुल्हन को वैक्सीन नहीं लगी थी। इसलिए गार्डों ने उन्हें वापस लौटा दिया। दूल्हा दुल्हन ने यही परिसर में बने वैक्सीन सेंटर में पहले लगवाई वैक्सीन फिर मिला प्रवेश।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि मंदिर परिसर में बनाए गए वैक्सीन सेंटर में बड़ी संख्या में आज भी लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। यहां वैक्सीन लगवाने वालों को खिचड़ी और खीर का प्रसाद दिया जा रहा है। पंडित भट्ट ने बताया कि मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए आज अलग तरह की व्यवस्थाएं की गई है। मंदिर में दर्शन के लिए भीड़ एकत्रित न हो इसलिए बारी बारी से प्रवेश दिया जा रहा है।