इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने जेल रोड स्थित पवन ट्रेडिंग कंपनी और पूजा वाच सेंटर पर छापेमार कार्रवाई कर 10 लाख रुपये की ब्रांडेड कंपनी की नकली घड़ियां बरामद की हैं। वही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों पर पर कापीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों व्यापारियों से 1073 नकली घड़ियां बरामद की हैं, एक घड़ी की कीमत 800 से लेकर 1000 तक बताई जा रही है।
इंदौर की एमजी रोड थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जेल रोड की दो दुकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए 10 लाख की ब्रांडेट कम्पनी की नकली घडियो के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है दरसल पुलिस को कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत की थी कि आरोपी अमर छाबड़िया और कन्हैया मूलचंदानी जेल रोड स्थित अपनी दुकानों से नकली घड़ियां बेच रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की तो दोनों व्यापारी अमर और कन्हैया अलग-अलग कंपनियों की घड़ियां बेचते हुए मिले। पुलिस ने घड़ियों को जब्त कर लिया है। सभी घड़ियों की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। पुलिस ने दोनों आरोपियो को मौके से गिरफ्तार किया है। मामले में पूछताछ की जा रही है कि वे नकली घड़ियां कहां से लाते थे और किसे सप्लाय करते थे। संभावना है कि नकली सामान बेचने और खरीदने के मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। साथ ही कई और बड़े नाम सामने आएंगे।