इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में एक महिला के अपहरण का मामला सामने आया है महिला एवं उसका पति अस्पताल में वार्ड वाय का काम करते थे और नौकरी ढूंढने के सिलसिले में कोटा गए थे जहां से महिला का अपहरण कर लिया गया है पुलिस ने मामला दर्ज किया है
इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में महिला के अपहरण का मामला सामने आया है महिला का नाम कोमल तरपरे उम्र 21 साल बताया जा रहा है एवं उसका पति सोनू उम्र 25 साल है उक्त दंपति इंदौर के शेल्बी अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करते थे और अधिक पैसा कमाने के लालच में वे 5 दिन पूर्व नौकरी छोड़ कोटा राजस्थान चले गए थे जहां से सोनू की पत्नी कोमल को अगवा कर लिया गया कोमल के पति सोनू ने भीमगंज थाना कोटा में अपने पत्नी की अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है सोनू ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी को अपहरण कर दूसरी शादी के लिए अन्य स्थान पर ले जाया गया है कोमल की मां ने भी यही आरोप लगाए हैं