खजराना थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, बताया गया कि मृतक का परिवार मजदूरी कर लौट रहा था इस दौरान यह हादसा हो गया।
घटना खजराना थाना क्षेत्र के पाकीजा लिंक रोड की है, जहां एक मजदूर परिवार मजदूरी कर पैदल घर जा रहा था,इस दौरान बच्चे की मां लघुशंका के लिए गई थी, तभी एक अज्ञात वाहन ने सात वर्षीय कन्हैया नामक बच्चे को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।